बरेका स्थापना दिवस एवं काशी काव्य संगम का भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न

वाराणसी। बरेका की स्थापना दिवस एवं काशी काव्य संगम के पांचवें वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्थान पुस्तकालय में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय सिंह रहे, जिन्होंने बरेका एवं काशी काव्य संगम के साहित्यिक योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार हीरालाल मिश्र मधुकर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर आलोक सिंह बेताब की “दिल की किताब” एवं रामजतन पाल की “अंडे की मां” पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में साहित्य, पत्रकारिता और सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान के लिए अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत आयोजित कवि सम्मेलन में अनेक प्रतिष्ठित कवियों ने भाग लेकर साहित्यिक वातावरण को और भी समृद्ध किया।

कार्यक्रम के संयोजक गिरीश पांडे बनारसी रहे। संचालन में आलोक सिंह, डॉ. नसीमा निशा, अखलाक भारतीय, और अनेक साहित्य प्रेमियों की सक्रिय भूमिका रही। समारोह में बरेका कर्मचारी परिषद एवं काशी काव्य संगम के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

TOP

You cannot copy content of this page