नए साल से पहले मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने वाले हैं, जिनका असर साफ तौर पर दिखेगा। पहले चरण में 27 और 28 दिसंबर को पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है। इसके बाद दूसरा सिस्टम 30 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच सक्रिय होगा, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फ गिरेगी। पहाड़ों की ओर रुख कर रहे पर्यटकों के लिए यह अच्छी खबर है, उन्हें ताजा बर्फ देखने का मौका मिलेगा।
उत्तराखंड में फिलहाल केवल ऊंचे पहाड़ों पर ही बर्फबारी होगी, जबकि उत्तर हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फ गिर सकती है। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं उत्तरी पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है और ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साल के अंत में दक्षिण भारत में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने के संकेत हैं।
