कई वर्षो के बाद रिहंद डैम का फाटक खुला ।


जनपद सोनभद्र के पिपरी में स्थित रिहंद डैम के तीन फाटक 5 -5 फ़ीट आज 28 अगस्त सुबह लगभग 9 बजे से खुलने की प्रक्रिया शुरू हुए और तीसरा फाटक लगभग 11 बजे खुला । मिली सूचना के अनुशार कुछ देर में फाटक लगभग 1.5 फ़ीट और बढ़ाया जाएगा । खुले फाटक के खबर मिलते ही जगह-जगह से लोग इस मनमोहक दृश्य को देखने पहुंच रहे हैं । आपको बताते चलें कि इस रिहंद डैम से ओबरा डैम जुड़ा हुआ है और जैसे-जैसे यहां का फाटक खोला जाएगा ओबरा डैम पर यहाँ का पानी पहुंचेगा और ओबरा डैम का भी फाटक वैसे वैसे खोलना पड़ेगा और पानी सोन नदी होते हुए गंगा में जाकर मिलेगा । अगर इसी तरह बारिश मध्यप्रदेश में होती रही तो और भी फाटक खुलने की संभावना जताई गई है । इस डैम से छोड़े जाने वाले पानी का प्रभाव सोन नदी वह पटना में गंगा नदी में देखने को मिलेगा।

TOP

You cannot copy content of this page