पूर्व सभासद ने कूड़ा गाड़ी के सामने लेटकर किया विरोध, कहा- नहीं रुका डंपिंग तो होगा आंदोलन

रामनगर (वाराणसी), काशीवार्ता। पुराना रामनगर के वार्ड नंबर 65 में स्थित रामनगर-सामने घाट पुल के नीचे नगर निगम द्वारा कूड़ा डंप करने के विरोध में भाजपा के पूर्व सभासद संतोष शर्मा कूड़ा गाड़ी के सामने लेट गए और डंपिंग का विरोध किया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाया कि बार-बार मौखिक शिकायतों के बावजूद रिहायशी इलाके में कूड़ा गिराया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है और महामारी की आशंका बढ़ गई है।

पूर्व सभासद ने बताया कि इस क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा, उनका पैतृक आवास, काशी नरेश का दुर्ग और गंगा किनारे बलुआ घाट स्थित मंदिर हैं। इन स्थलों पर भारी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक, राहगीर और श्रद्धालु आते-जाते हैं। यही रास्ता विश्व प्रसिद्ध रामनगर की रामलीला में हजारों लीला प्रेमियों के आवागमन का भी प्रमुख मार्ग है।

संतोष शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कूड़ा डंपिंग बंद नहीं की गई तो स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

TOP

You cannot copy content of this page