वाराणसी।
मानवाधिकार,उपभोक्ता संरक्षण एवं आर.टी.आई.एसोसिएशन,भारत (पंजी.) की बैठक राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक सेठ के नेतृत्व मे सलारपुर, सारनाथ, में सम्पन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ज्ञान प्रकाश ने उपस्थिति पदाधिकारीगण व सदस्यगण को संगठन के उद्देश्यों व नीतियों के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया और मानवाधिकार, उपभोक्ता संरक्षण व सूचना का अधिकार का अधिनियम के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम चलाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वाराणसी जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल सहित मौजूद सभी पदाधिकारी व सदस्य को नियुक्ति पत्र देकर एवं जन सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक सेठ व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक वर्मा को सेवा रत्न पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में काशी विश्वनाथ जी की प्रतिमा की शील्ड देकर उपस्थित सदस्यों को सम्मानित किया गया।
सभी का आभार व्यक्त करके बैठक का समापन किया।
