मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनों से भटक रहे परिजन, प्रधान-सचिव पर लगाया लापरवाही का आरोप

राजातालाब (वाराणसी)।आराजी लाइन ब्लॉक अंतर्गत गांव असवारी में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। असवारी गांव निवासी अख्तर ने आरोप लगाया है कि उनकी माता मुग़लेशा बेगम की मृत्यु 6 नवंबर को हो गई थी, लेकिन मृत्यु के कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है।
पीड़ित अख्तर का कहना है कि वह असवारी ग्राम प्रधान जियालाल और रानी बाजार के सचिव चंद्रभान सिंह के पास लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। मृत्यु प्रमाण पत्र न मिलने के कारण परिवार को सरकारी योजनाओं, पेंशन और अन्य आवश्यक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
परिजनों का आरोप है कि सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कर दिए गए थे, इसके बावजूद फाइल को जानबूझकर लटकाया जा रहा है। मामले को लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी देखी जा रही है।
इस संबंध में जब ग्राम प्रधान और सचिव से संपर्क करने की कोशिश की गई तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। पीड़ित अख्तर अली ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कर शीघ्र मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।

TOP

You cannot copy content of this page