सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपियों के परिजनों ने लगाये गम्भीर आरोप

वाराणसी के लालपुर थाने में एक युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में 23 युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, जिनमें से 14 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन कर दिया है।

इधर, आरोपियों के परिजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे, जहां वे प्रधानमंत्री को पत्रक के माध्यम से मामले की जानकारी देना चाहते थे। हालांकि, कार्यालय से कुछ दूरी पर ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। परिजनों ने मीडिया से बातचीत में कथित पीड़िता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

परिजनों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी है और उनके बेटों को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती द्वारा पैसों की मांग की गई थी और जब यह पूरी नहीं हुई, तो बदले की भावना से यह मामला दर्ज करवाया गया। परिजनों ने यह भी कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी से न्याय की गुहार लगाना चाहते हैं ताकि निर्दोष युवकों की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई जा सके।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। फिलहाल, SIT इस केस की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि सच सामने आ सके। वाराणसी में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और हर पक्ष की ओर से गंभीर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

TOP

You cannot copy content of this page