वाराणसी(काशीवार्ता)।मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी नेशनल हाइवे पर आज सुबह भोर में छड़ लदी सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर नर ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया। टक्कर के दौरान ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। जिसमे चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद थाना के खजुरी चौकी इंचार्ज पवन यादव ने क्रेन मंगवाकर सड़क पर पर से ट्रक को हटाया। वही केबिन में फसे ट्रक चालक को घंटो कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर से ट्रक के दरवाजे को काटकर बाहर निकाला,और उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार खड़ी ट्रक ट्रेलर पर छड़ लदी थी, और पीछे से आ रही ट्रेलर पर भी छड़ (सरिया) लदी थी। घायल चालक राम दयाल 38 वर्ष पुत्र रोरू अजमेर जिला राजस्थान का निवासी है। दोनो ट्रक का मालिक घायल रामदयाल है। जिसमे दुर्गापुर से छड़ लादकर दिल्ली ले जाया जा रहा था। चालक को भोर में झपकी आने से हादसा होने की आशंका जाहिर की गई है।