स्कूली प्रतियोगिताओं के अभाव में फुटबॉल का विकास संभव नहीं; आप समर्पण दो, फुटबॉलर हम बना ही देंगे : अमित

वाराणसी (काशीवार्ता)। समर्पण सीखने की बुनियाद है। आप अपना समर्पण दो, हम आपको फुटबॉलर बना देंगे। अच्छा फुटबॉलर बनने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में शामिल होना जरूरी है। जहां फुटबॉल की बारिकीयां परवान चढ़ती है। स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताएं व खिलाड़ियों को जोड़ा जाए तभी फुटबॉल देश में एक अच्छे मुकाम पर पहुंचेगा। फुटबॉल के खिलाड़ियों को तरास कर हम उनके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म दे सकते हैं। उक्त बातें खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हुए प्रशिक्षक अमित ने कही।

यूपीएसए द्वारा आयोजित फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन प्रशिक्षको ने गहनी के खेल मैदान पर रविवार को फुटबॉल की तमाम बारीकियां से खिलाड़ियों को परिचित कराया। इस दौरान इंडियन बैंक के जनरल मैनेजर राजीव तिवारी, ब्रांच मैनेजर रामावतार सिंह, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मुश्ताक अली, डॉ शेखर मिश्रा, सत्यम सिंह, नवीन सिंह, निलेश सिंह, शरद सिंह, अनुराग सिंह ,दिनेश नेगी, साकेत सिंह, मानसी अग्रवाल, मीडिया सहायक मेजर डॉ.अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page