
वाराणसी-(काशीवार्ता)-आभूषण के दुकान में दिनदहाड़े घुसकर लूट की दुस्साहसिक कोशिश करने वाला एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी यह कार्रवाई जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा और एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है वहीं, फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन भी करवाया मुठभेड़ की सूचना पर एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और एडीसीपी काशी सरवणन टी पहुंचे।
बता दें, औसानगंज के नंदलाल सोनी के बड़े बेटे हर्ष सोनी की आभूषण की दुकान ओरीपुरा में है।विगत 7 फरवरी की दोपहर एक बजे हर्ष दुकान पर अकेले बैठे थे इसी दौरान बिना नंबर की स्कूटी से हेलमेट पहने दो बदमाश दुकान में घुस गए हाथ में लिए रॉड से हर्ष पर वार करने लगे हर्ष अकेले ही बदमाशों से भीड़ गए हर्ष के शोर मचाने के वजह से बदमाश पकड़े जाने के डर से भाग निकले घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद से ही क्राइम ब्रांच और जैतपुरा पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी।