वाराणसी से देश को मिली चार नई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें

वाराणसी। शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां से चार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन पर उनके स्वागत की विशेष तैयारियां की गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही और प्रशासन तथा रेलवे अधिकारी पूरी तरह सतर्क रहे।

कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव वाराणसी पहुंचे और स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से पूरे कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। शनिवार को प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर मंच से वंदेभारत ट्रेनों को रवाना किया। इनमें बनारस से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस शामिल है। इसके साथ ही लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एरणाकुलम से बेंगलुरु तक चलने वाली तीन अन्य वंदेभारत ट्रेनों को उन्होंने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दी।

इन नई वंदेभारत ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा विकल्प मिलेगा। पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। वंदेभारत ट्रेनों का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है और इन्हें देश के कई प्रमुख मार्गों पर संचालित किया जा रहा है। वाराणसी स्टेशन पर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों और जयकारों के बीच प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

TOP

You cannot copy content of this page