रामनगर(वाराणसी) काशीवार्ता। रामनगर के वार्ड नंबर 13 मच्छरहट्टा
क्षेत्र में काफी दिनों से जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है। क्षेत्र क कई स्थानों पर गलियों में, तथा तिराहे पर लाइट खराब पड़ी है ।-जगह जगह मैनहोल का ढक्कन क्षतिग्रस्त है ।कई कॉलोनी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। हफ्तों हो जाता है सफाई नहीं हो पा रही है। कूड़े का अंबार लगा हुआ है और नालियां बजबजा रहीं हैं। संक्रामक बीमारी फैलने का डर से मोहल्ले वासी भयभीत है। कोई सुनने वाला नहीं। क्षेत्र की कई गलियां क्षतिग्रस्त एवं कच्ची पड़ी हुई है, थोड़ी सी बारिश हो जाने पर आवागमन दूभर हो जाता है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय कांग्रेस की पूर्व राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में पूर्व सभासद रंजना गुप्ता जोनल अधिकारी शिखा मौर्य से मिलकर एक पत्रक सौंपा। नगर जनसमस्याओं से अवगत कराया । लम्बी वार्ता के बाद
जोनल अधिकारी शिखा मौर्य ने आश्वासन दिया है कि सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दूर करवाया जाएगा। वहीं नगर के बारीगढ़ही क्षेत्र के अन्य खान,डा बदरूद्दीन,डा हारुन, ने कहा कि मेंन रोड काफी दिनों से मरम्मत कार्य नहीं होने से क्षतिग्रस्त है। बारिश होने पर पानी की निकासी नहीं होने से भारी जल जमाव हो जाता है।वहीं रस्ता पुर एडवोकेट विनय मौर्य, केशव सोनकर ने कहा कि रस्तापुर वार्ड के सीवर का जल निकासी नहीं होने से सीवर का गंदा पानी पास के पशु चिकित्सालय में चला जा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने संबोधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल जन समस्याओं को निस्तारण करने की मांग की है।