सावन से पहले नहीं बनी सड़क, मार्कंडेय महादेव मार्ग की हालत बदतर, कैथी चौराहे से मंदिर तक कांवरियों को होगी भारी परेशानी

गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कैथी चौराहे से लेकर प्रसिद्ध मार्कंडेय महादेव धाम तक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कार्य में लापरवाही और सुस्ती का आलम यह है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। केवल 20 दिन शेष हैं सावन माह के आरंभ में, जब यहां लाखों की संख्या में कांवरिए और श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन तब तक मार्ग की स्थिति सुधरने की उम्मीद क्षीण है।

कैथी गांव के मध्य से गुजरने वाली करीब 1200 मीटर लंबी पुरानी सड़क पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। गड्ढों और जलभराव ने स्थिति को और भी विकट बना दिया है, जिससे पैदल चलना या साइकिल चलाना भी दुश्वार हो गया है।

इस परियोजना के तहत गांव और बाजार क्षेत्र की कई इमारतों को प्रभावित किया गया, जिनमें से अनेक भवनों को स्थानीय लोगों ने स्वयं हटा लिया, लेकिन अब तक बिजली के खंभों को हटाने, नाली निर्माण और अन्य आवश्यक कामों की शुरुआत तक नहीं हो पाई है।

लोक निर्माण विभाग द्वारा इस निर्माण कार्य को मई माह तक पूर्ण किया जाना था, लेकिन अब तक केवल आधा कार्य ही हो सका है।

कैथी गांव के लोगों ने संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बार-बार अनुरोध किया है कि प्रभावित भूमि और भवन स्वामियों को न्यायसंगत क्षतिपूर्ति देकर सड़क चौड़ीकरण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि सावन मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाया जा सके।

TOP

You cannot copy content of this page