बाबा कीनाराम का मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन कर काशी क्षेत्र के मंगलकामना की प्रार्थना की

3 दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जनपद के जनप्रतिनिधियों ने की शिरक

चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के चेहनिया विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर आयोजित बाबा के 425 वां जन्मोत्सव रविवार को तड़के शुरू हुआ। उक्त अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराह्न 3:30 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर जैसे ही हैलीपेड पर उतरा लोगों ने बाबा कीनाराम के जयघोष के साथ योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। उनके हेलिकॉप्टर से उतरते ही प्रोटोकॉल के तहत डीएम निखिल टी फुंडे व एसपी आदित्य लांग्हे ने गुलाब का पुष्प देकर स्वागत किया।

तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम बाबा ने उनका स्वागत कर बाबा के दरबार तक पहुंचाया। योगी आदित्यनाथ ने सर्वप्रथम बाबा को तिलक लगाकर उनकी प्रतिमा पर अंगवस्त्रम चढ़ाया और दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आये श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में अघोराचार्य बाबा कीनाराम के चरणों में नमन करते हुए जन्मोत्सव कार्यक्रम में आने को अपना सौभाग्य बताया।

कहा कि बाबा कीनाराम जन्म से ही दिव्य विभूति थे। साधना के माध्यम से उन्होंने सिध्दि प्राप्त करने के बाद उसका उपयोग राष्ट्र व समाज के लोक कल्याण में लगाया। उच्च कुलीन वर्ग में जन्म लेने के वावजूद उन्होंने दलितों व वनवासियों को अपना शिष्य बनाया और समाज में सम्मान दिलाया। उन्होंने अपने चमत्कारों से बादशाह शाहजहां को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। उन्होंने सिध्द कर दिया कि संत और योगी सत्ता का गुलाम नहीं होता है। उन्होंने चंदौली में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि उसका नामाकरण पूज्य बाबा के नाम पर ही किया गया है,जिससे लोककल्याण व गंभीर व असाध्य रोगों का निदान होगा। उन्होंने अघोरपीठ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उस समय बाबा कीनाराम ने जो समाज सुधार के लिए काम किया उसको अच्छे से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व पूर्व सांसद चंदौली डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह, राज्यसभा सांसद साधना सिंह, सैयदराजा, मुगलसराय व चकिया विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, अजित सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, राजेन्द्र पांडेय, अवनीश पांडेय, लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

TOP

You cannot copy content of this page