वाराणसी(काशीवार्ता)। रजवाड़ी के पास गोमती किनारे मंगलवार को जंगल में मिले युवक के लाश की पहचान हो गई है। मरने वाला युवक गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र स्थित तिलेसड़ा, रसूलपुर निवासी आलोक यादव था। चौबेपुर पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार की शाम वह अपने घर से लखनऊ घूमने की बात कहकर निकला था।
मगंलवार को जानकारी नहीं मिलने पर परिजन खोजबीन में जुटे। पता नहीं चलने पर छोटे भाई प्रदीप यादव शुक्रवार को बिरनो थाने पहुंचा। भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच, चौबेपुर क्षेत्र में गोमती किनारे मिले शव की जानकारी मिलने पर फोटो के आधार पर प्रदीप यादव ने पहचान की। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।
वह लगभग 6 साल बाद सऊदी से तीन मार्च को घर आया था। उसकी 21 अप्रैल को शादी हुई थी। मृतक के दो छोटे भाइयों में अशोक यादव हैदराबाद में व्यापार करता है। प्रदीप यादव प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है।