वाराणसी(काशीवार्ता)। भिखारीपुर तिराहे पर 33 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान सीआरपीएफ के जवान मनजीत उर्फ सोनी के रूप में हुई।
बरेका चौकी प्रभारी सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को लगभग साढ़े नौ बजे रात में सूचना मिली कि भिखारीपुर तिराहे पर शव पड़ा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की लाश मिली। डेड बॉडी पर पीले रंग का टी शर्ट व काले रंग की पैंट थी। लाश औंधे मुंह पड़ी थी।
मृतक के पैंट के बाएं जेब में मिले मोबाइल से एक नम्बर पर कॉल किया गया तो पता चला कि यह मोबाइल मनजीत उर्फ सोनी का है। वह चंदौली में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
वह मकदूमपुर, अकबरपुर, अम्बेडकर नगर के मूल निवासी थे। परिजन और सीआरपीएफ के लोगों ने पहुचकर पहचान किया।
पुलिस ने आज शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वह ककरमत्ता स्थित एक निजी चिकित्सालय में कुछ कम से आए थे।