चंदौली: बीच-बचाव करने गए भाजपा नेता के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैला तनावचकिया थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर में हुई सनसनीखेज वारदात, आरोपी गिरफ्तार

चंदौली/चकिया। जनपद चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहदुल्लापुर कस्बा शनिवार की सुबह गोलियों की गूंज से दहल उठा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप मौर्या के भाई संतोष मौर्या (45) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त हुई जब संतोष मौर्या दो पक्षों की कहासुनी में बीच-बचाव करने पहुंचे थे।

घटना सुबह करीब 9 बजे वार्ड नंबर 7 की है। जानकारी के अनुसार, डॉ. मौर्या के छोटे भाई संजय मौर्या और स्थानीय निवासी देवेंद्र उर्फ प्रकाश जायसवाल के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी देवेंद्र अपने घर से असलहा लेकर लौटा और गोली चला दी। यह गोली संतोष मौर्या को जा लगी, जो मौके पर मौजूद थे और झगड़ा शांत कराने का प्रयास कर रहे थे।

गोली लगते ही संतोष मौर्या को गंभीर हालत में जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कस्बे में तनाव का माहौल बन गया है। अस्पताल परिसर में भारी संख्या में लोग जुट गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हर तरफ चीख-पुकार का माहौल बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। एएसपी ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा ने बताया कि आरोपी देवेंद्र जायसवाल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ हत्या सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की छवि पहले से ही विवादित रही है और वह अक्सर मारपीट व धमकाने जैसी घटनाओं में शामिल रहता था।

फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चकिया नगर में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि दोषी को सख्त सजा दिलाई जाएगी।

यह वारदात एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब एक निर्दोष व्यक्ति सिर्फ झगड़ा सुलझाने गया था और उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाकर जांच कर रही है।

TOP

You cannot copy content of this page