बाणासुर मंदिर के सुंदरीकरण से गांव के युवाओं को मिलेगा रोजगार

वाराणसी -( काशीवार्ता)– शहर के साथ गांव में पर्यटन को बढ़ावा देने और रोजगार बढ़ाने को लेकर रोहनिया स्थित प्राचीन मंदिर नरउर गांव बाणासुर का सुंदरीकरण कराया गया है। 339.31 लाख रुपये से मंदिर के साथ तालाब का सुंदरीकरण कराया गया है। दर्शनार्थियों के बैठने के लिए बेंच और स्नान को घाट भी बनाए गए हैं। बाणासुर मंदिर का सुंदरीकरण होने ने से क्षेत्रीय लोग काफी उत्साहित है। लोकार्पण से पहले बाणासुर मंदिर को रंग-बिरंगे झालरों और माला-फूल से सजाया गयां था। वहीं, पर्यटन विभाग 5 को निर्देश दिया गया है कि गाइडों के के साथ बैठक कर उन्हें बताए कि आने वाले पर्यटकों को बाणासुर मंदिर ले जाएं। प्रधानमंत्री के हाथों बाणासुर मंदिर का लोकार्पण होते ही वहां मौजूद लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाकर उनका अभिवादन किया। यूपीपीसीएल के सहायक अभियंताएक नजर में योजना-पर्यटन विभाग लागत-339 31 लाख रुपये कार्यदायी संस्था-मेसर्स शारदा कंस्ट्रक्शन एंड सप्लाई वोर्क
कार्य प्रारंभ-10 जून-2023
कार्य समाप्त-31 अगस्त-2024
यह होगी सुविधा
यात्रियों के लिए सभागार, तालाब का सौदर्गीकरण, मंदिर, के चारों तरफ बाउंड्री, शौचालय, पेयजल, लाइटिंग, बेंच, दो हाई मास्ट एवं सोलर ।
जेपी सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर रोहनिया में बाणासुर मंदिर है, यहां आसपास के अलावा दूसरे जिले के भी लोग दर्शन-पूजन करते आते हैं लेकिन संरक्षण के अभाव में मंदिर व तालाब की स्थिति ठीक नहीं थी।

TOP

You cannot copy content of this page