आक्रोशित उपभोक्ता ने रोक लिया था सोलर कंपनी का पेमेंट,चौकी इंचार्ज ने समस्या का समाधान करवाकर पेमेंट दिलवाया

सोलर पैनल लगाते ही बढ़ गया था लोड और बिजली का बिल

वाराणसी।मडुवाडीह थानाक्षेत्र के सेंट जॉन्स कॉलोनी निवासी कृष्णानंद ने बिजली का बिल व लोड बचाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से प्रेरित होकर ऑनग्रिड सोलर सिस्टम लगवाया लेकिन सिस्टम से फायदा कम और खराब स्मार्ट मीटर से नुकसान ज्यादा होने लगा।आक्रोशित उपभोक्ता ने भेलूपुर की सोलर कम्पनी का बकाया पेमेंट सत्रह हजार रुपये रोक लिया था। बार-बार शिकायतों के बावजूद सोलर कंपनी ने कोई समाधान नहीं किया तो आक्रोशित उपभोक्ता ने भी सोलर कम्पनी का पेमेंट नहीं दिया।मामला मडुवाडीह थाना के मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह के पास पहुँचा। चौकी इंचार्ज ने सोलर कंपनी से उपभोक्ता के समस्या का समाधान करवाने का आदेश दिया।मड़ौली चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह ने बताया कि सोलर कंपनी द्वारा बिजली विभाग से मिलकर असन्तुष्ट उपभोक्ता के समस्या का समाधान करवाने के बाद उपभोक्ता से कंपनी को बकाया पेमेंट सत्रह हजार रुपये ऑनलाइन करवा दिया गया।

TOP

You cannot copy content of this page