काशी विद्यापीठ में कुलपति की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न

वाराणसी(काशीवार्ता)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में रविवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप प्रवेश प्रक्रिया को लागू करने पर चर्चा की गई।
कुलपति प्रो. त्यागी ने बताया कि व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने 2022 या उसके बाद अर्हता परीक्षा पास की है। ऐसे अभ्यर्थियों को रेगुलर सीट पर प्रवेश दिया जाएगा, जबकि इससे पहले के अर्हता धारकों का प्रवेश स्ववित्तपोषित एवं पेमेंट सीटों पर होगा।
प्रो. त्यागी ने यह भी बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त रह जाएंगी, वहां विभागीय स्तर से पुनः आवेदन आमंत्रित कर, मेरिट के आधार पर रिक्त सीटों को भरा जाएगा।
बैठक में स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला, मानविकी एवं समाज विज्ञान के विषयों के लिए सीटों के निर्धारण हेतु दो समितियों का गठन किया गया। प्रथम समिति में प्रो. अनुराग कुमार, प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. संगीता घोष एवं डॉ. संदीप गिरि शामिल हैं, जबकि द्वितीय समिति में डॉ. अखिलेश चन्द यादव, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. विजेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉ. आनन्द प्रताप सिंह को सदस्य बनाया गया है।
इस बैठक में कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय, उपकुलसचिव हरीश चन्द, कार्यवाहक कुलानुशासक प्रो. रमाकांत सिंह सहित कई संकायाध्यक्ष, निदेशक और विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
