
वाराणसी -(काशीवार्ता)-पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक सिगरा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना सिगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 254/2025 धारा 137 (2)65(1),87 बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त निक्की यादव पुत्र बीरबल यादव निवासी ग्राम पंडित पुरवा पो० बडागांव सुनसारी थाना शारदा नगर जिला खीरी, लखीमपुर उ0प्र0 उम्र करीब 20 वर्ष को अमूल डेरी कैण्ट थाना क्षेत्र सिगरा गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।