जम्मू-कश्मीर चुनावी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया, विकास और सुरक्षा पर जोर दिया
जम्मू, 27 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जम्मू-कश्मीर के दूसरे चुनावी दौरे के दौरान स्पष्ट संदेश दिया कि “आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह साथ-साथ नहीं चल सकता।” योगी ने कहा कि भारत सरकार सिंधु जल समझौते की समीक्षा कर रही है और अब पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा।
सीएम योगी ने रामनगर, उधमपुर, कठुआ और किश्तवाड़ में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान भूखमरी और अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आतंक फैलाने वालों को न तो कफन मिलेगा और न ही दफनाने के लिए जमीन।
योगी ने जोर दिया कि जम्मू-कश्मीर अब टेररिस्ट स्टेट नहीं, बल्कि टूरिज्म स्टेट बन गया है। अनुच्छेद 370 और 35ए के हटने के बाद राज्य में विकास की गति तेज हुई है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां फिर से 370 बहाल कर आतंकवाद और भ्रष्टाचार को वापस लाना चाहती हैं, लेकिन जनता उन्हें सत्ता से दूर रखने का संकल्प ले चुकी है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने योगी को “उत्तम प्रदेश का मुख्यमंत्री” बताते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाया, बल्कि वहां की कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया है।