
वाराणसी(काशीवार्ता) कृष्णा सिंह।पांडेयपुर चौराहे पर ऑटो चालकों की मनमानी और गुंडई ने स्थानीय निवासियों और राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह से लेकर देर शाम तक चौराहे के चारों ओर ऑटो चालक सड़कों पर अपने वाहन खड़े कर यातायात बाधित करते हैं। सड़कों के बीचोबीच सवारी बैठाने की उनकी आदत से न केवल सड़कें जाम होती हैं, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है।

क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि ऑटो चालकों की इस हरकत को रोकने की कोशिश करने पर वे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। चौराहे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहते हुए भी इन मनबढ़ चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते, जिससे उनकी मूकदर्शक भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी ऑटो चालकों की इस गुंडई पर अंकुश नहीं लग पाया है। पुलिस की निष्क्रियता और टैम्पू चालकों के रवैये ने इस इलाके को अराजकता का केंद्र बना दिया है।
रोजाना आने-जाने वाले लोगों को सड़कों पर चलने में दिक्कत होती है, जबकि यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चौराहे पर फैली अव्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। प्रशासन और पुलिस की उदासीनता ने स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ा दिया है।
जरूरी है कि प्रशासन जल्द ही इन टैम्पू चालकों पर कड़ी कार्रवाई करे और चौराहे की व्यवस्था दुरुस्त करे ताकि लोग सुकून से आ-जा सकें।