प्रयागराज, 23 दिसंबर: महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अरैल में तैयार हो रही भव्य टेंट सिटी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस टेंट सिटी में ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन और ठंड से बचाव की समुचित व्यवस्था की जाए। इस टेंट सिटी में 6000 से अधिक लोगों के लिए आकर्षक और सर्वसुविधायुक्त शिविर बनाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने मेला सर्किट हाउस में 250 और माननीय न्यायाधीशों के लिए 175 शिविर तैयार किए जाने की जानकारी ली। यहां वीआईपी और पर्यटकों की सुविधा के लिए 02 क्रूज, 06 फ्लोटिंग जेट्टी, 50 पर्यटक गाइड और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
दशाश्वमेध घाट पर आरती और आशीर्वाद
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की और दशाश्वमेध महादेव के दर्शन कर महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को सुगम आवागमन और बेहतर अनुभव देना सरकार की प्राथमिकता है।
चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण
स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने 24×7 सक्रिय चिकित्सा तंत्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुषों के लिए अलग वार्ड बनाए जाएं और आपात स्थिति में एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम हो। स्वरूपरानी अस्पताल में 48 बेड की बर्न यूनिट, आईसीयू और ऑपरेशन थिएटर की सुविधा उपलब्ध है।
रेलवे और एयरपोर्ट पर तैयारियां
प्रयागराज जंक्शन पर मुख्यमंत्री ने यात्री सुविधाओं और रेलवे कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे और राज्य सरकार के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जंक्शन पर 22000 और पूरे प्रयागराज में 01 लाख लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने यूटीएस मोबाइल टिकटिंग सेवा और फायर सेफ्टी की भी जानकारी ली।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन भवन और पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह तक सभी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ 2025 तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा। सरकार हर स्तर पर सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर प्रतिबद्ध है।