चौरहट में नाली विवाद से बढ़ा तनाव, मारपीट में युवक की मौत

वाराणसी(काशीवार्ता)।मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत चौरहट नई बस्ती में नाली के पानी को लेकर दो समुदायों की महिलाएं आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते यह विवाद बढ़कर पुरुषों के बीच हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया, जिसमें लाठी-डंडे तक निकल आए। इस मारपीट के दौरान 35 वर्षीय शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ आशुतोष, और एसओ विजय बहादुर तुरंत पहुंच गए, जबकि स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी पहुंचे। इसके अलावा, पीएसी और कई थानों की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता और रातभर कैंप करने से माहौल सामान्य बना रहा।

झगड़े की जड़ चौरहट में पुराना नाली विवाद बताया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर बनी नालियों का पानी एक तरफ बहता है, जिससे दोनों समुदायों के बीच लंबे समय से तनाव है। बुधवार रात करीब 8 बजे इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब नाली के पानी को लेकर महिलाओं के बीच शुरू हुई कहासुनी में पुरुष भी शामिल हो गए और लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए।

झगड़े के दौरान शाहिद को गंभीर चोट लगी और वह वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। शाहिद के बड़े भाई ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिसमें से चार को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया।

TOP

You cannot copy content of this page