वाराणसी-(काशीवार्ता) – पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने प्रशासनिक कार्यों को देखते हुए आठ निरीक्षक समेत दस लोगों को नई तैनाती दी। पुलिस लाइन में रहे जितेंद्र यादव का प्रभारी मॉनीटरिंग सेल बनाया गया, देवेद्र प्रताप सिंह को सर्विलांस सेल से प्रभारी डायल-112 बनाया गया। तरूण कुमार पांडेय और मनोज कुमार तिवारी को साइबर सेल भेजा गया। विपिन कुमार, विजय कुमार यादव और दीनानाथ यादव को साइबर क्राइम थाना भेजा गया। अनिल कुमार शर्मा को प्रभारी मिशन शक्ति बनाया गया। उपनिरीक्षक ईश्वर दयाल दूबे का प्रभारी प्रशिक्षण सेल तो वहीं अजय कुमार पांडेय को साइबर सेल भेजा गया।