वाराणसी(काशीवार्ता)। नदेसर स्थित काशीराज अपार्टमेंट में 13 वर्षीया किशोरी का अपहरण कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने आज खुलासा किया। घटना में शामिल अभियुक्त आशीष उर्फ गोलू (राजाबाजार नदेसर) को पुलिस ने आज दोपहर पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतका मेरे मोहल्ले में रहती थी, जिससे मेरी अक्सर बात हुआ करती थी। 26 जून की शाम मेरी उससे बात हो रही थी तभी मैं उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ चलने को कहा तो वे घर पर बताने चली गई व कुछ देर बाद आई और ए ब्लॉक की ओर चली गई जिसकी छत पर मैंने उसे मिलने को कहा था।
पीछे-पीछे मैं भी छत पर पहुंचकर उसके जोर जबरदस्ती शुरू कर दी और उसके विरोध करने के बावजूद उसके साथ गलत काम किया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई व उसके सांसे नहीं चल रही थीं। जिससे मैं काफी डर गया और सामने रखी पानी की टंकी में उसकी लाश को छुपाने की नीयत से डाल कर भाग गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी व बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 376 (ए) व 5/6 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। घटना का खुलासा आज वरूणा जोन के अपर पुलिस आयुक्त वरुणा चंद्रकांत मीणा ने पत्रकारों के समक्ष की।