चंदौली(काशीवार्ता)। जनपद के चकिया थानाक्षेत्र में साँप के काटने पर झाड़फूंक के चक्कर में एक 17 वर्षिया किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
जनपद में लगातार हो रही बारिश के साथ सर्पदंश की वारदातों में भी इलाफा हुआ है। विगत दिनों में सर्पदंश से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है। सर्पदंश के मामले में झाड़-फूंक व अंधविश्वास हावी है। ताजा मामला चकिया क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव का है जहां घर में सो रही 17 वर्षिया सती नामक किशोरी को किसी जहरीले सांप ने डंस लिया। जिसके बाद वह घबरा गई और शोर मचाने लगी। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचें। किशोरी ने परिजनों को सांप काटने की बात बताई। बताया जा रहा है कि परिजन किशोरी को अस्पताल न ले जाकर उसे झाड़-फूंक करवाने ले गए। झाड़-फूंक के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।