
वाराणासी।कुम्भ स्पेशल ट्रेन में यात्री की तबियत खराब होने की कंट्रोल रूम को मिली सूचना पर डॉक्टरों की टीम बनारस स्टेशन पहुच गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को झूंसी से चलकर बनारस स्टेशन पर आनंद वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन में रामपुर छपरा निवासिनी बच्ची देवी के तबियत खराब होने की सूचना साथ आ रही बेटी ने रेलवे के कंट्रोल रूम को दिया।
कंट्रोल रूम की सुचना पर लहरतारा स्थित रेलवे हॉस्पिटल के डॉ ममता सिंह व डॉ राजेश के नेतृत्व में एक टीम एम्बुलेंस के साथ रात लगभग साढ़े दस बजे पहुच गई।डॉ ममता फोन पर ही बच्ची देवी के परिजनों को प्राथमिक उपचार बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया।