
काशीवार्ता न्यूज़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षकों से आग्रह किया कि वे ट्रेड यूनियन का हिस्सा न बनें, क्योंकि यह शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपनी मांगें लोकतांत्रिक तरीके से पेश करनी चाहिए। योगी ने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के 54 शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, और एक घायल शिक्षक को सम्मानित करने खुद उनके पास गए, जिससे उन्होंने शिक्षकों का दिल जीत लिया।
सीएम योगी ने भारत की गुरु परम्परा की सराहना करते हुए शिक्षकों को साधना और कठिन परिश्रम पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अपने अनुभवों से शिक्षा में नवाचार लाना चाहिए। उन्होंने राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों की सेवाओं का लाभ एससीईआरटी के पाठ्यक्रमों के निर्माण में लेने की बात कही।