
20 सितंबर को प्रधानमंत्री के नाम वाराणसी जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
वाराणसी जिले के सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र सेवापुरी कार्यालय पर सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक एकत्र हुए और बैठक कर उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश पर गहन चर्चा की। जहॉ बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2011 से पहले नियुक्त हुए शिक्षकों को पुनः टेट (TET) परीक्षा पास करने का आदेश दिया गया है। इस निर्णय को शिक्षकों ने न केवल अनुचित बल्कि उनके वर्षों की सेवा के अपमान के रूप में बताया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हजारों शिक्षक वर्षों से कक्षा-कक्षाओं में बच्चों को पढ़ा रहे हैं और अपनी सेवाओं से शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं। ऐसे में दोबारा परीक्षा देने के आदेश से शिक्षकों का मनोबल गिरा है। शिक्षकों का कहना था कि यह आदेश उनके रोजगार और भविष्य दोनों को संकट में डालने वाला है।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने एक स्वर से इस आदेश का विरोध किया और आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। तय किया गया कि विरोध को संगठित रूप दिया जाएगा। इसी क्रम में आगामी 20 सितंबर को शिक्षक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन वाराणसी जिलाधिकारी को सौंपेगा। शिक्षकों ने स्पष्ट किया कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षक समाज अपने हक की लड़ाई शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेगा। सभी शिक्षक एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे ताकि वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को न्याय मिल सके।
इस बैठक के दौरान काशी नाथ यादव,दिनेश कुमार सिंह,शशिकांत दुबे,चन्द्रबली,अनिल कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक बैठक में शामिल रहे।वही बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक शन्तोष कुमार सिंह द्वारा की गई।