कोतवाली पुलिस का तालिबानी चेहरा उजागर: चिकित्सक से हुई मारपीट व लूट की घटना के आरोपी बेखौफ घूम रहे

वाराणसी (काशीवार्ता)। 10 जून की शाम लगभग 7 बजे कोतवाली थानाक्षेत्र में गोलघर मैदागिन स्थित भुतही इमली के समीप रहने वाले रिटायर्ड चिकित्सक के घर बिल्डर मुन्नू लाल यादव, गार्ड रामवृक्ष यादव व 8-10 अज्ञात लोगों ने दरवाजा तोड़कर चिकित्सक व उनकी 66 वर्षीय वृद्ध पत्नी को लाठी डंडे व हथौड़ी से मारा-पीटा व अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

इस मामले में चिकित्सक चन्द्र किशोर प्रसाद सिन्हा ने पुलिस पर कार्रवाई न करने व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का साथ दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर को लिखित रूप से 26 जून को अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर को शिकायती पत्र मिलने के बाद कोतवाली पुलिस के जांच अधिकारी लूट, डकैती, तोड़फोड़ व मारपीट कर घायल करने की जांच न कर शिकायतकर्ता को ही परेशान कर तालिबानी शासन की याद दिला रही है।

चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा फ्लैट के खरीदे जाने का प्रपत्र मांगा जा रहा है, फ्लैट कब खरीदा गया उसकी जानकारी मांग कर परेशान किया जा रहा है। जबकि घटना को कारित करने वालों ने बालकानी में जाने का दरवाजा उसे पत्थरो, लकड़ी के कुंदों से रख कर जाम कर दिया है। जिससे दूसरी तरफ गली मे जाने का रास्ता, हवा, रोशनी भी अवरुद्ध हो गया है। चिकित्सक ने अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस की कार्रवाई आईएमए के चिकित्सकों में गहरा रोष व्याप्त है।

TOP

You cannot copy content of this page