काशी विद्यापीठ : शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की जयंती पर कुलपति ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन
वाराणसी(काशीवार्ता)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में भारत मां के वीर सपूत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर शनिवार को कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने विश्वविद्यालय परिवार सहित अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कुलपति प्रो. त्यागी ने विश्वविद्यालय परिसर स्तिथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने भगत सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रों को भगत सिंह जी से प्रेरणा लेते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए। उन्होंने ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह से भगत सिंह ने मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया, उसी तरह देश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के अपना सर्वस्व समर्पित करना चाहिए। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, उपकुलसचिव हरीश चन्द सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।