
इलाज के दौरान चली गई आंखों की रोशनी, चिकित्सक के विरुद्ध जांच का आदेश
बड़ागांव(वाराणसी) काशीवार्ता। मदनपुर गांव निवासी शमशुद्दीन (70) अपने आंखों का उपचार फुलपुर बाजार स्थित एक नीजी चिकित्सालय में करा रहे थे। उपचार के दौरान उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई। परिजनों जब इसकी शिकायत चिकित्सकों से की तो चिकित्सकों ने उन्हें जान गंवाने की धमकी देते हुए बेइज्जत कर भगा दिया। आहत पिड़ित सहित…