
खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा-अमन की दुआ: ईद-उल-अजहा पर ईदगाह में नमाज के बाद लोगों ने दी गले लगकर बधाई
वाराणसी (काशीवार्ता)। वाराणसी में सोमवार को ईद-उल-अजहा पर ईदगाह समेत शहर की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और अमन के लिए दुआ की। खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किया गया। नमाज के बाद खुदा की बारगाह में अमन के लिए एक साथ हजारों हाथ उठे। गंगा जमुनी…