
दो दिन में लाशों से पटी SSPG Hospital की Mortuary, दुर्गंध से लोग परेशान, जिम्मेदारी से भाग रहे जिम्मेदार
वाराणसी(काशीवार्ता)। एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय की मोर्चरी लाशों से पटी पड़ी है। जिम्मेदारी से जिम्मेदार भाग रहे हैं। शवों से निकल रहे दुर्गंध से किराना मंडी के दुकानदारों, खरीदारी करने के लिए आने वालों और इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है। मोर्चरी के बगल में मौजूद दवा वितरण कांउटर…