साइबर ठगों के जाल में फंसा दरोगा का भाई मोबाइल बंद कर गायब, परिवार के लोग कर रहे तलाश, इस जगह मिली लोकेशन
वाराणसी(काशीवार्ता)। साइबर अपराधियों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय (मेरठ) यूपी के छात्र विशाल यादव को अपना निशाना बनाया। साइबर ठागों के जाल में फंसा विशाल अपना मोबाइल बंद कर घर से गायब है। परिजन उसके तलाश में जुटे हैं। विशाल के बड़े भाई यूपी पुलिस में 2015 बैच के दरोगा हैं। वर्तमान में…