छत से गिरकर युवक की मौत : बारात से लौटा था घर, देर रात घटना, सुबह लोगों को हुई जानकारी
वाराणसी(काशीवार्ता)। जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव में बुधवार की देर रात छत से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सजोई (अकबरपुर) निवासी अजीत पटेल (35) रात कुरौना के एक बारात में गया हुआ था। जहां से लौटकर देर रात घर आया और छत पर सोने चला गया। रात में छत से गिरा…