ईडी के शिकंजे से बच नहीं सकेंगे झुनझुनवाला: जांच प्रक्रिया में उलझे, यहां बने दिवालिया और विदेशों में चल रहा कारोबार
वाराणसी(काशीवार्ता)। मूल रूप से बिहार के भागलपुर के रहने वाले दीनानाथ झुनझुनवाला पांच दशक पूर्व फेरी लगाकर कपड़े बेचा करते थे। बाद में उन्होंने झूला ब्रांड के नाम से वनस्पति घी और रिफाइंड तेल का काम शुरू किया। जल्दी ही झूला ब्रांड ने बिहार और उत्तर प्रदेश में अच्छी पैठ बना ली। बस यहीं से…