मर गई खाकीधारियों की संवेदना, छह दिन से लाश कर रही पुलिस का इंतजार, अस्पताल से मेमो भेज कर फिर दी गई जानकारी
वाराणसी(काशीवार्ता)। पुलिस की संवेदना मर गई है। जिंदा तो जिंदा मुर्दे को भी पुलिस इंतजार करा रही है। असल में छह दिन से मोर्चरी में रखा शव मौत के बाद अपने सद्गति के इंतजार में है। शव की सड़न से उठ रही दुर्गंध से अस्पताल में मरीजों के परिजनों, डाक्टरों, उधर से गुजरने वाले राहगीरों…