वाराणसी(काशीवार्ता): वाराणसी के चेतगंज स्थित सेल टैक्स बार एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ संगठन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और उन्हें संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि संगठन की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता होती है, और सभी सदस्यों से यह उम्मीद की जाती है कि वे इस एकता को कायम रखते हुए संगठन को उन्नति की ओर अग्रसर करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी और संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का आह्वान किया।
समारोह में संगठन के विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने नए पदाधिकारियों को समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया। प्रमुख रूप से इस अवसर पर योगेश मिश्रा, विवेक सिंह, रमेश कुमार, शमाल अहमद, प्रदीप कुमार, खुर्शीद आलम, जय सिंह, रामाश्रय, श्री प्रकाश श्रीवास्तव सहित विभाग के दर्जनों कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह का आयोजन सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यों ने संगठन की मजबूती और उसके विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।