वाराणसी-हावड़ा के बीच प्रस्तावित कॉरिडोर का सर्वे पूरा: जिले के 80 गांवों से गुजरेगी हाईस्पीड ट्रेन

वाराणसी(काशीवार्ता)।वाराणसी-हावड़ा के बीच प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन कॉरिडोर का सर्वे पूरा हो गया है, जिसमें यह कॉरिडोर जिले के 80 गांवों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के लिए कुल 1305 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होगा। रेल मंत्रालय की कंसल्टेंट एजेंसी, नेशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने जिला प्रशासन को इसका विस्तृत ब्योरा सौंपा है। कॉरिडोर की कुल लंबाई 800 किमी होगी, जिसमें वाराणसी से होते हुए बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक ट्रेनें 250 से 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। जिले में 49 किमी तक रेलवे पटरी बिछाई जाएगी, जिसमें कई किमी तक एलीवेटेड पुल भी होंगे।

सर्वे में 80 गांव चिन्हित

कॉरिडोर के जिन 80 गांवों को चिन्हित किया गया है, वे सभी सदर तहसील के हैं, जिनमें लछापुर, गुरदासपुर, चकिया, दरेखु, नरउर, खजूरी, कल्लीपुर, कोइराजपुर, बिरापट्टी, सरैया, मिर्जापुर, सिकंदरपुर, हरिहरपुर, तुल्सीपट्टी, ढेलवरिया, रामपुर आदि शामिल हैं। एडीएम (प्रशासन) बिपिन कुमार के अनुसार, गाटा वार सर्वे के बाद भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एलीवेटेड रेल लाइन और स्टेशन

जिले में 49 किमी तक ट्रेन की पटरी बिछाई जाएगी, जिसमें से ज्यादातर एलीवेटेड लाइन होगी जो 15 मीटर की ऊंचाई पर होगी। इसके लिए 17.5 मीटर चौड़ाई में भूमि अधिग्रहित की जाएगी। पुल के नीचे खेती या अन्य कार्यों पर प्रतिबंध होगा। प्रतापपट्टी में जिले का एकमात्र स्टेशन बनेगा, जहां 750 यात्रियों की क्षमता वाली चार कोच की हाईस्पीड ट्रेन रुकेगी।

कॉरिडोर के प्रमुख स्टेशन

वाराणसी से हावड़ा के बीच केवल 13 स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनमें बनारस में सिर्फ एक स्टेशन प्रतापपट्टी के पास रिंग रोड के समीप होगा। यहां यार्ड और मेटेनेंस सेंटर भी बनाया जाएगा।

TOP

You cannot copy content of this page