छह फीडरों से आज आपूर्ति बाधित रहेगी

वाराणसी। तार बदलने के लिए छह फीडरों से सोमवार को आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्माण खंड के एक्सईएन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दौलतपुर उपकेंद्र के भक्तिनगर, आवास विकास, प्रेमचंद नगर फीडर तथा उदयपुर उपकेंद्र का सोयेपुर व बेलवा बाबा फीडर दिन11 से 2 बजे तक बंद रहेगा। शक्तिपीठ फीडर दिन12 से 2 बजे तक बंद रहेगा।

TOP

You cannot copy content of this page