पूरे नौ दिन होती है विशेष आराधना, प्रतिदिन होता प्रसाद वितरण
वाराणसी (काशीवार्ता)। आपने कभी यह नहीं सुना होगा कि नवरात्रि में किसी साड़ी के शोरूम को माँ के दरबार सा सजा दिया गया हो। लेकिन शहर के बड़े साड़ी शोरूम में इन दिनों कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सिगरा पर लबे रोड स्थित सुविधा सारीज़ की, जहां शोरूम को बाहर से ऐसा सजाया गया है मानों आप साड़ी के शोरूम में नहीं, बल्कि किसी पूजा पंडाल में प्रवेश कर रहे हों। सजावट कुछ ऐसी की गई है जैसी मां वैष्णो देवी के दरबार में होती है। यह बनारस का पहला शोरूम है, जहां नवरात्र में मां वैष्णो देवी का भव्य दरबार सजाया गया है।
बताया जाता है कि ऐसा हर वर्ष नवरात्र के समय किया जाता है। शोरूम के बाहर की गई सजावट के अलावा, अंदर एक स्थान पर माँ का दरबार सजाया गया है, जहां सिर झुकाकर ही कोई ग्राहक या स्टाफ गुजरता है। पूरे नौ दिन शोरूम में सफाई की विशेष व्यवस्था की जाती है। जगह-जगह फूल-पत्तियों से आकर्षक सजावट की गई है, जिसे रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा दिया गया है।
जो है सब माँ की ही कृपा से है – अमित शेवारामानी
शोरूम के अधिष्ठाता अमित शेवारामानी ने काशीवार्ता को बताया कि वे माँ के अनन्य भक्त हैं। पूरे नौ दिन उनके यहाँ देवी की आराधना होती है। पूजा-पाठ के बाद बाकायदा आरती होती है और इस दौरान मौजूद ग्राहक व सारा स्टाफ़ ही नहीं बल्कि आस-पास के लोगों को भी प्रसाद का वितरण किया जाता है। शेवारामानी, वर्षों पुराने इस शोरूम के तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं। उनका कहना है, बिना माँ की इच्छा के कुछ भी नहीं होता। आज यदि यह प्रतिष्ठान भव्यतम स्वरूप में है, तो इसके पीछे कहीं न कहीं उनकी कृपा है।
“मैंने कभी व्यवसाय में लाभ-हानि पर ध्यान नहीं दिया। ग्राहक की संतुष्टि ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है,” उन्होंने कहा।
सुविधा सारीज़ में जिस तरह की साड़ियाँ उपलब्ध हैं, शायद किसी दूसरे साड़ी प्रतिष्ठान में न हो। इसके लिए शोरूम के अधिष्ठाता अमित शेवारामानी खुद सक्रिय रहते हैं। नयी-नयी चीजों को बनारस में लाने की उनकी लालसा ने ही इस प्रतिष्ठान को नंबर एक का तमगा दिया है। अमित कहते हैं, “तीन पीढ़ियों से इस शहर का हमारे प्रतिष्ठान के प्रति जो विश्वास है, वही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है।”