जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु “बलवा ड्रिल” का सफल पूर्वाभ्यास

काशीवार्ता न्यूज़।भदोही जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 17 अक्टूबर 2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स, ज्ञानपुर में “बलवा ड्रिल” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना और संभावित प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस बल को तैयार करना था।

इस अभ्यास के दौरान पुलिस बल को दंगा नियंत्रण से संबंधित उपकरणों एवं शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों, जैसे लाठी, आँसू गैस, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड और मिर्ची बम आदि का संचालन सिखाया गया। इसके साथ ही, दंगा नियंत्रण के दौरान दंगाईयों से निपटने के विभिन्न तरीके, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज और आँसू गैस के गोले छोड़ने का अभ्यास कराया गया।

अभ्यास का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल को वास्तविक परिस्थितियों में तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार करना था। इस क्रम में पुलिस बल को विभिन्न टीमों में विभाजित कर, सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए दंगाईयों को नियंत्रित करने के लिए रणनीतिक तरीकों को अमल में लाने का प्रशिक्षण दिया गया। बलवा नियंत्रण के इस ड्रिल में पुलिस बल को किस तरह से दंगाईयों को काबू में करना है, इसका विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया।

ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने अत्याधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों का उपयोग करते हुए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। लाठीचार्ज, आँसू गैस, रबर की गोलियों और मिर्ची बम के इस्तेमाल के माध्यम से दंगाईयों को नियंत्रित करने के विभिन्न तौर-तरीकों का अनुकरण किया गया। इस पूर्वाभ्यास में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, ज्ञानपुर और पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस प्रकार का अभ्यास न केवल पुलिस बल को शारीरिक रूप से सक्षम बनाता है, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से भी तैयार करता है ताकि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना कर सकें। बलवा ड्रिल का यह पूर्वाभ्यास भविष्य में जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और किसी भी प्रकार की हिंसात्मक घटना या दंगे की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।

डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के नेतृत्व में आयोजित इस अभ्यास ने पुलिस बल की तत्परता और उनकी दक्षता को एक नए स्तर पर पहुंचाया। जनपद की शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए इस प्रकार की नियमित ड्रिल्स भविष्य में भी होती रहेंगी, जिससे पुलिस बल हर परिस्थिति में प्रभावी ढंग से कार्य कर सके।

TOP

You cannot copy content of this page