अहरौरा मिर्जापुर। थाना अंतर्गत वाराणसी शक्ति नगर मार्ग स्थित चंपारण ढाबा के पास सोनभद्र में तैनात सब इंस्पेक्टर युवेंद्र नाथ सिंह उम्र 56 वर्ष पुत्र मुसाफिर निवासी गाज़ीपुर जो घर से सोनभद्र ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि ज्यों ही शुक्रवार को दिन में चंपारण ढाबा के पास पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया जिससे बाइक पर सवार युजवेंद्र नाथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको हाथ और पैर में गंभीर चोटे आई हैं घटना की सूचना पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने घायल सब इंस्पेक्टर को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अच्छे उपचार हेतु वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया समाचार लिखे जाने तक बोलेरो को पुलिस हीरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।