
वाराणसी–प्रयागराज हाईवे पर स्थित काशी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT) के मुख्य गेट पर सोमवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सुबह से ही सैकड़ों छात्र कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। छात्रों का विरोध प्रदर्शन फीस, परीक्षा प्रणाली और हॉस्टल की अव्यवस्थाओं को लेकर किया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि एडमिशन के समय कॉलेज प्रशासन ने संस्थान को ऑटोनॉमस बताते हुए प्रवेश दिलाया था, लेकिन अब परीक्षाएं डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के अंतर्गत कराई जा रही हैं। छात्रों का कहना है कि ऑटोनॉमस कॉलेजों में परीक्षा केंद्र उसी कॉलेज में होता है, जबकि यहां बाहरी परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
छात्रों ने “We Want Justice” और “KIT हाय-हाय” जैसे नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा फीस मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही है, प्रैक्टिकल और कोर्स अधूरे हैं और छोटी-छोटी बातों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। छात्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
स्थिति को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने सोमवार को सभी कक्षाएं रद्द करते हुए परिसर में अवकाश घोषित कर दिया। हालांकि छात्रों का कहना है कि कहीं भी कोई आधिकारिक अवकाश घोषित नहीं है और कॉलेज प्रशासन उनकी आवाज दबाने के लिए मनमाने तरीके से कॉलेज बंद कर रहा है। छात्रों ने प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग की है।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विधिक कार्रवाई और पुराने तरीके से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। कॉलेज गेट पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है।
