मडुवाडीह में एक दिन की थानेदार बनते ही छात्रा ने सुनी समस्याएं

वाराणसी(काशीवार्ता)।मिशन शक्ति केंद्र योजना के तहत महिलाओं को सुरक्षा संरक्षण और सशक्तिरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसी के तहत मडुवाडीह में परमानंदपुर रोहनिया निवासी लहरतारा स्थित एक विद्यालय में 11वीं की छात्रा तृषा सिंह यादव को एक दिन का मडुवाडीह का थानेदार बनाया गया। थानेदार बनते ही सबसे पहले मडुवाडीह वार्ड के महेशपुर क्षेत्र के लोग महेशपुर में सिक्स लेन सड़क का निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था के खिलाफ पहुँचे।उनका कहना था कि जी टी रोड पर आर-पार आवागमन के लिए कोई कट न देने के कारण लोगों को सड़क के आर-आर आवागमन करने के लिए तीन किलोमीटर घूम कर जाने का गम्भीर मामला उठाया।लोगों का आरोप था कि इससे लगभग 25 हजार लोगों की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है। थानेदार बनी छात्रा तृषा में तुरंत इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा से जनहित को ध्यान में रखकर समस्या के समाधान के लिए आला अधिकारियों संग पत्राचार करने का निर्देश दिया।इस दौरान छात्रा ने पुलिसकर्मी की ड्यूटी को समझते हुए समाज में फैले अपराध से कैसे निपटा जाए इसे समझा। साथ ही मामले में इंस्पेक्टर को आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति के तहत स्कूली छात्राओं, महिलाओं और क्षेत्रीय नागरिकों को सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया।

हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया

मडुवाडीह थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए संचालित हेल्पलाइन नम्बर 1090, 108, 1098, 181, 112, 1076 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और मिशन शक्ति केन्द्र की कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराया।इस दौरान थानेदार बनी छात्रा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और एक दहेज के मामले में इंस्पेक्टर से कार्रवाई करने के लिए कहा।इंसपेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।मडुवाडीह थानेदार अजय राज वर्मा के मुताबिक मिशन शक्ति केन्द्र की स्थापना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपराध और उत्पीड़न की स्थिति में सहायता प्रदान करना है। शक्ति केंद्र में पीड़िताओं को काउंसलिंग, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण की सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

TOP

You cannot copy content of this page