वाराणसी(काशीवार्ता)। आशापुर चौराहा से कुछ दूरी पर स्थित लोहिया नगर कॉलोनी के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर आज एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मृत युवक का नाम वर्धमान सिंह यादव (22) मूल निवासी नंदगंज, रसूलपुर, गाजीपुर है। वह मवैया आशापुर, सारनाथ में इन दिनों रहा था।
अलसुबह ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वर्धमान सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था।
जानकारी मिली है कि वह कुछ दिनों से अवसाद ग्रस्त था। सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिवपुर स्थित मर्चरी में रखवा दिया।