
दिनांक 20.11.2025 को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई प्लेटफार्म संख्या 6 और 7 पर की गई, जहां बिना अनुमति खाद्य सामग्री बेच रहे तीन वेंडरों को रंगे हाथ पकड़ा गया। इनके पास से छोला चावल और समोसा सहित अन्य खानपान सामग्री बरामद की गई।
रेल सुरक्षा बल ने मौके पर ही तीनों वेंडरों का सामान जब्त करते हुए नियमानुसार चालान की कार्रवाई की। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए स्टेशन परिसर में अवैध बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अभियान को सफल बनाने में कैटरिंग विभाग के सुमन कुमार और पंकज घोष की सक्रिय भूमिका रही, वहीं रेल सुरक्षा बल के जवानों ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रशासन ने आगे भी ऐसे अभियानों को जारी रखने की बात कही है।
